रामगढ़ (अलवर). जिले की सिविल कोर्ट ने शनिवार को इस साल की पहली लोक अदालत लगाई. इस अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा ने राजीनामे से 43 मामलों का निस्तारण किया.
दरअसल, न्यायालयो में लंबे समय से विचाराधीन मामलों को लोक अदालत में राजीनामा करने की धारणा को वादी-प्रतिवादी पक्षों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. लोक अदालतों की तरफ बढ़ते रुझानों का ही नतीजा हैं कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत में राजीनामे से 43 से अधिक लंबित मामलों का निपटारा किया गया. इसके साथ ही 8 फौजदारी और 8 बैंक से संबंधित मुकदमों का भी निस्तारण किया गया.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ाः बोरड़ा में सरपंच के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार हर 3 माहिने में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आमजन के बीच लोक अदालत की तरफ रुझान भी बढ़ने लगा है. इस अवसर पर पीएनबी रामगढ़ से बैंक प्रबंधक वरुण ठाकुर, लव कुमार सोनी, अलावड़ा पीएनबी से सुबेसिंह वर्तमान, हरिकिशन मीणा इंडियन ऑयल मुबारिक पुर से मौजूद रहे और राजकुमार यादव, राकेश यादव, रोहतास सैनी, सुनिल यादव सहित अनेक अधिवक्ता एवं मुकदमों से सम्बधित पक्ष मौजूद रहे.