अलवर. जिले के बानसूर में लॉकडाउन के चलते हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के इरादे और सक्रिय हो रहे हैं. बानसूर के चेचायान में दो हिस्ट्रीशीटरों के बीच चल रही रंजिश को लेकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिसमें प्रागपुरा थाने के मोस्ट वांटेड दिनेश गुर्जर के बाजू से गोली छूती हुई निकल गई.
जानकारी के अनुसार यह मामला दो गैंगवार के बीच का है, जहां घनश्याम उर्फ घन्या गुर्जर और विक्की राजपूत के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. उसी दौरान घनश्याम उर्फ घन्या गुर्जर ने फायरिंग की थी. जिसके बाद गोली दिनेश गुर्जर के बाजू को छूती हुई निकल गई.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
सूचना पर बानसूर थाना अधिकारी मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में दिनेश गुर्जर को बानसूर अस्पताल ले गए. सूचना पर प्रागपुरा थाना पुलिस बानसूर पहुंची और दिनेश को कस्टडी में थाने लेकर गई. इसके साथ ही बानसूर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 1 सप्ताह पहले बानसूर में पपला गुर्जर के सक्रिय साथी बदमाश को बानसूर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.