बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर देर रात शाहजहांपुर टोल टैक्स के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग पर पाने की कशिश की. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
इस दौरान आग की लपटें कई किलोमीटर पर देखने को मिली. थाना प्रभारी सुनिल जांगिड़ ने बताया कि फोन के जरिए देर रात सूचना मिली कि शाहजहांपुर टोल टैक्स के पास कबाड़ के गोदाम में आग लगी है. जिस पर में मय जाब्ते मोके पर पहुंचा, तो आग तेज होने के कारण नीमराणा, बहरोड़ और सोतानाला की दमकलों को मोके पर बुलाया गया.
यह भी पढ़ें- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जयपुर हाईवे पर देर रात शाहजहांपुर टोल टैक्स के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया है. आग की सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही नीमराणा एवं बहरोड़ से दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं कबाड़ में लगी आग ने विकराल रूप धारण करने के बाद आग पर काबू नहीं जाने पर सोतानाला से भी दमकल को बुलाई गई.