भिवाड़ी (अलवर). शहर के आसपास के क्षेत्रों में दीपावली पर आतिशबाजी के चलते कुछ जगह पर आगजनी की घटनाएं हो गई. जिसे लेकर रात भर दमकल की गाड़ियां दौड़ती रही. गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार के व्यापक जन-धन की हानि नहीं हई.
दिल्ली NCR क्षेत्र में प्रदूषण को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर लगाई गई रोक के चलते भी अलग-अलग स्थानों पर पटाखे धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री हुई. जिससे रात भर पटाखे फोड़े जाने की प्रक्रिया जारी रही. जिसके चलते क्षेत्र में कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें : पाक के बाद अपने वतन में पर्व का उल्लास ; अमावस्या की अंधेरी रात में दीपों की रोशनी से झिलमिला उठा पाक विस्थापितों का घर-आंगन
जानकारी के अनुसार भिवाड़ी में अलका लैबोरेट्रीज कंपनी में आग लग गई. वहीं यूआईटी सेक्टर 5 के पास एक खुले प्लॉट में पड़े कचरे में आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंचकर फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया.
ये पढेंः सिरोही में बड़ा हादसा : दीपावली के दिन झोपड़ी में लगी आग, दो मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत
इन घटनाओं में राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वहीं क्षेत्र के कतोपुर गांव में भी आतिशबाजी के चलते आग की घटना सामने आई. इसे लेकर गांव में एकबारगी अफरा-तफरी मच गई. लेकिन समय रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया.