बहरोड़ (अलवर). शहर के मुख्य चौराहे पर बने एक काम्प्लेक्स में स्थित ई-मित्र केन्द्र में सोमवार देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान और उपकरण जलकर राख हो गए. आग की सूचना लगते ही बहरोड़ और नीमराणा से दमकलों को बुलाया गया. लेकिन, दमकलों के आते तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी. जिसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. ई-मित्र केन्द्र में लगी आग के कारण अन्य दुकानों में भी आग लगने की संभावना बन रही थी. वहीं, आग की सूचना पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा तो एकबारगी उसके भी होश उड़ गए.
ये पढ़ें: जयपुर: चिकित्सा मंत्री ने किया न्यू मदर एंड चाइल्ड यूनिट का शुभारंभ
बता दें कि आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट माना जा रहा है. गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई. हादसे के वक्त केन्द्र में कोई भी मौजूद नहीं था. साथ ही समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया. जिससे शहर में विकराल हादसा होते-होते टल गया. वहीं आग की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई.