अलवर. जिले के 17 सरकारी कॉलेजों में 27 अगस्त को चुनाव होने हैं. शुक्रवार को प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद चुनावी तस्वीर साफ होने के साथ-साथ चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय, आरआर कॉलेज और गौरी देवी महाविद्यालय पर पूरे प्रदेश की निगाहें रहती हैं. राजनीतिक दलों का भी इन तीनों कॉलेजों के चुनाव में दखल रहता है.
कला महाविद्यालय की बात की जाए तो अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. अध्यक्ष पद पर गुलाब साबिर, नीरज यादव प्यारेलाल संदीप सिंह और संदीप ओला के बीच मुकाबला है. वहीं राजर्षि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नीतीश कुमार के नाम वापस लेने के बाद अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी दीपेश शर्मा, दीपक यादव, परमजीत, पूजा गिरवाल और मनीष महिवाल चुनाव मैदान में है.
पढ़े- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 70 हजार करोड़ रुपये की पूंजी देगी सरकार
संस्कृत महाविद्यालय की बात करें तो अध्यक्ष पद पर विश्व प्रताप सिंह नरूका और सुरेंद्र के बीच मुकाबला होगा. साथ ही विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मनोज कुमार, रिंकू कुमार और सुमन मीणा के बीच कांटे की टक्कर होगी. वहीं, जी डी कॉलेज की बात करें तो अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी कनिका गोयल और शालू सैनी चुनाव मैदान में है और कॉमर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी अजय पाल यादव और विकास कुमार के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.