भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में रीको इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन में स्थित शार्प मिंट लिमिटेड फैक्ट्री में शुक्रवार को करीब 3:30 बजे आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की एक दर्जन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से भी कंट्रोल नहीं हो पाई है.
बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उस फैक्ट्री में पेपरमिंट केमिकल बनाया जाता है, जो मुख्यतः फार्मा कंपनियों में काम में लिया जाता है. वहीं, केमिकल से भरे टैंकरों में आग लगने से बीच-बीच में टैंकर धमाकों की आवाज के साथ ब्लास्टिंग हो रही है. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए खैरथल, तिजारा, ताऊडू, बहरोड़ नीमराना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई.
पढ़ें: 1971 भारत-पाक युद्ध के जांबाज नहीं रहे, कर्नल श्याम सिंह भाटी का निधन
जिसपर काफी प्रयासों के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है. घटना में लगभग पूरी फैक्ट्री जलकर राख होने की कगार पर है. जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है. नुकसान का सही आकलन पूरी तरह आग बुझाने के बाद ही लगाया जा सकता है. बता दें कि कंपनी से सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
भिवाड़ी में खैरथल थानाधिकारी निलंबित, अवैध गतिविधियों में पाई गई संलिप्तता
अलवर के भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक ने खैरथल थानाधिकारी को अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना अधिकारी के खिलाफ कस्बे वासियों की तरफ से बार-बार शिकायतें आ रही थी. जिसपर यह कार्रवाई की गई है.