भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के चौपानकी इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग इकाई एरोस्टार में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरे प्लांट को अपनी जद में ले लिया.
घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग को काबू करने के प्रयास में जुट गई. परंतु आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि फायर फाइटर्स को कुछ नजर ही नहीं आ रहा था.
आग को तेजी से बढ़ते हुए देख हरियाणा सहित नीमराणा, खैरथल तिजारा व औद्योगिक इकाइयों में मौजूद दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
पढ़ें: गैर कांग्रेसी विधायकों को ACB का डर दिखाकर चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: ओंकार सिंह लखावत
दमकल इंचार्ज राजू ने बताया की करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने अनेकों चक्कर लगाए हैं, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल नजर आ रहा है. घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. आग तेजी से फैलने का एक कारण हेलमेट को भी बताया जा रहा है. फैक्ट्री में हेलमेट बनाए जाने का काम किया जाता है.
पढ़ें: जोधपुर में दिनदहाड़े ज्वेलर पर बंदूक तानकर लाखों की लूट, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
जिसमें थर्माकोल व ज्वलनशील केमिकल प्रयोग में लिए जाते हैं. जिसके कारण आग तेजी से फैलती चली गई. घटना में हुए नुकसान का आकलन लगभग 10 करोड़ से अधिक का माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार इकाई में घटना के वक्त करीब 300 व्यक्ति कार्यरत थे.
इनमें से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन लगभग पूरा प्लांट जलकर राख हो चुका है. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर लगातार आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.