मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के ततारपुर गांव स्थित श्रीकिशनलाल शास्त्री धर्मार्थ गौशाला में वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन महंत रामचरणदास महाराज (हटूंडी वाले) और महंत शुभनाथ महाराज (छापुर वाले) के सान्निध्य में गौशाला परिसर में किया गया.
इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने गौशाला के वार्षिकोत्सव मनाए जाने पर हर्ष जताया. इस दौरान सांसद महंत बालकनाथ योगी ने कहा, कि गौशाला गौसेवा का प्रतीक है. इसके साथ सेवा भाव जुड़ा है और सेवा भाव सभी के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा, कि इस धरोहर को युवा पीढ़ी और गौशाला मेला समिति के सदस्य कायम रखें.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महंत बालकनाथ योगी, विशिष्ट अथिति पंचायत समिति मुंडावर प्रधान सीमाईश्वर सिंह यादव, प्रधान ओमप्रकाश रोघा, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, गोविन्द रोघा, अशोक डाटा, सेवक लालवानी, राकेश कुमार, नरेश, राम सिंह शर्मा, सुभाष अग्रवाल रहें और कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने की.
वहीं गौशाला समिति के सदस्यों ने लोगों के बीच गौशाला के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. परिसर में ही तैयार किए गए विशाल पांडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें आरती भौरिया, विनोद मेहता, शालू चौधरी, शिल्पा तिवारी, सुरेश कुमार सहित अन्य हरयाणवी कलाकारों ने धार्मिक गीत-संगीत के माध्यम से रामायण और महाभारत के प्रसंगों का वर्णन किया.
यह भी पढ़ें- अलवर: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
इस कार्यक्रम में हजारों लोग देर शाम तक पंडाल में जमे रहे. इस दौरान अतिथियों और भामाशाहों का गौशाला समिति की ओर से फूल-मालाओं और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और सम्मान किया गया. अतिथियों और ग्रामीणों की ओर से गौशाला में गौमाता के लिए चारे और नकद राशि देने की घोषणा की.