अलवर. जिले के रामगढ़ में 6 फरवरी को किसान चक्का जाम करेंगे. किसानों ने गुरुवार को चक्का जाम की चेतावनी देते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. केंद्र सरकार की ओर से लाए तीन कृषि कानूनों का किसान विरोध कर रहे हैं. तीनों कानूनों के विरोध में किसान गाजीपुर बॉर्डर सहित अन्य जगहों पर धरना दे रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली सीमाओं पर गाजीपुर बॉर्डर और अन्य जगहों पर धरना दे रहे किसानों की पानी सप्लाई बंद कर दी गई और इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. इसके विरोध में राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अलवर और भरतपुर के किसान संगठन 6 फरवरी को दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक 3 घंटे का चक्का जाम करेंगे.
पढ़ें- बीकानेर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने लगवाया टीका
इस संबंध में प्रशासन से सहयोग और आगामी सूचना के लिए रामगढ़ एसडीएम कैलाश शर्मा को किसान संगठन के पदाधिकारियों की ओर से गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया. किसानों ने कहा है कि सभी राष्ट्रीय मार्गों और राज्य मार्गों पर किसान संगठनों की ओर से 3 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा. साथ ही शुक्रवार को भरतपुर के किसानों की ओर से नौगामा बॉर्डर पर भी 3 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा.
हनुमानगढ़: जमीन नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर 16 दिनों से धरने पर किसान
हनुमानगढ़ क्षेत्र के किसानों की जमीन नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों की ओर से धरने के 16वें दिन जक्शन बाबा भीमराव चौक की सफाई की गई. साथ ही अंबेडकर की मूर्ति के सामने दिए जलाकर और काली पट्टी बांधकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए मौन व्रत रखा.
बता दें कि हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के किसान मुसीबत के समय भूमि विकास बैंक और अन्य बैंकों से कर्ज लिया था. इसके बाद किसान समय पर कर्ज चुकता नहीं कर पाए. समय पर कर्ज चुकता नहीं कर पाने को लेकर बैंकों ने 31 किसानों को उनकी जमीन नीलामी के नोटिस थमा दिए. आम आदमी पार्ट के कार्यकर्ता और किसान जमीन नीलामी रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से जक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के सामने धरने पर बैठे हैं.
पार्टी अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक नीलामी प्रक्रिया रद्द नही कीं जाती है तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे. किसानों ने बताया कि बैंक की ओर से नोहर क्षेत्र के 22 और 9 दूसरी जगह के किसानों की भूमि की नीलामी की जा रही है. साथ ही अन्य क्षेत्रों के काश्तकारों की भी जमीन की नीलामी की तैयारी की जा रही है.