राजगढ़(अलवर). किसान आंदोलन के समर्थन में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत अराजनैतिक के बैनर तले कृषि कानूनों के विरोध में देशव्यापी चक्काजाम के तहत कोठिनारायनपुर बाइपास पर जाम लगा दिया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक जौहरीलाल मीणा ने किसान बिलो के विरोध में चक्का जाम में पहुंच किसानों का समर्थन किया.
बाईपास पर जाम कर दौरान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रख श्रंद्धाजलि अर्पित की गई. किसानों ने कोठिनारायनपुर राजगढ़-अलवर मार्ग पर जाम लगा केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी और युवा किसान नेताओं ने मेगा हाईवे पर वाहनों को रोककर चक्काजाम कर दिया. जाम के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई. चक्काजाम 12 बजे शुरू हुआ जो तीन बजे तक रहा. जाम की वजह से सैकड़ों वाहन बीच हाईवे पर फंस गए.
पढ़ें: प्रदेश में ठेका कर्मियों की हड़ताल स्थगित, आश्वासन के बाद लौटे काम पर
इस मौके पर रैणी तहसील अध्यक्ष पुखराज गुर्जर, भूपत बाल्यवान, विधायक जौहरीलाल मीणा सहित अन्य ने राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे किसानों के तीनों काले कानून रद्द करवाने, एमएसपी की गारंटी कानून एवं स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट लागू किए जाने की मांग की. जाम के दौरान एसडीएम केशव कुमार मीणा, डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल, एसएचओ हरीसिंह धायल ने स्थित का जायजा लिया. राजगढ़, रैणी, टहला व मालाखेड़ा का पुलिस जाप्ता तैनात रहा.
इस अवसर किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव, प्रदेश महासचिव भूपत बाल्यान, जिलाध्यक्ष जयकिशन गुर्जर, सरपंच रामकिशन मीणा, हंसराज बावड़ी, राकेश मीणा, धनराज मीणा, धर्मराज, राहुल मीणा, सरपंच राजेश मीणा, बीपी मीणा सहित अनेक वक्ताओं ने किसानो के काले कानून को वापस लिए जाने की मांग की. इस मौके पर किसानों ने एसडीएम केशव कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा.
रेनवाल में किसानों ने किया चक्काजाम
जयपुर जिले के रेनवाल में कृषि अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर करीब ढाई माह से चल रहे आंदोलन के समर्थन में किसानों ने कस्बे के जोबनेर-चौमू सर्किल पर चक्काजाम किया. करीब तीन घंटे तक सर्किल पर किसानों का धरना रहा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. चक्काजाम में रेनवाल सहित रेनवाल तहसील के विभिन्न पंचायताें से सैंकड़ों किसान शामिल हुए.
कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है. इसे मोदी सरकार को वापस लेना ही होगा. सिंह ने कहा कि पिछले 20 दिन से सहाजंहापुर बोर्डर पर विधानसभा के किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए डटे हुए है. धरना को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामगोपाल गीला, जिला उपाध्यक्ष जगदीश ककरालिया, पूर्व प्रधान मनसाराम बांगडवा, पूर्व सरपंच महेश बाजिया, रामप्रकाश यादव, एडवाेकेट झाबर मल चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, सरपंच बाबूलाल फगेडिया, गोधाराम, लालचंद मीणा, छोटू भाई कुरेशी, रामपाल गीला, बनवारी ऐचरा आदि ने संबोधित किया. कानून व्यवस्था के लिए थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा सहित पूरा पुलिस दलबल मौजूद रहा.