अलवर. रबी और खरीफ फसल की बुवाई के समय किसानों को जरूरत के मुताबिक उर्वरक मिल सके, इसके लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर नए सिरे से भंडारण गोदाम बनाए जाएंगे. इसके लिए सहकारिता विभाग की ओर से प्रस्ताव मांगे गए हैं. इसको लेकर ग्राम सेवा सहकारी समिति जमालपुर पर संचालक मंडल किसानों की बैठक का आयोजन किया गया. किसानों के लिए बनाई गई ग्राम सेवा सहकारी समिति पर उर्वरक भंडारण के लिए 3 श्रेणी के गोदाम बनाए जाएंगे.
श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री की पहल पर ग्राम सेवा सहकारी समिति पर 100 मीट्रिक टन, ढाई सौ मीट्रिक टन, और 500 मीट्रिक टन के गोदाम बनाने के लिए क्रमशः 12 लाख रुपए, 25 लाख रुपए और 50 लाख रुपए की लागत से इनका निर्माण किया जाएगा. गोदाम निर्माण कर स्वीकृति के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति जमालपुर के चेयरमैन की अध्यक्षता में संचालक मंडल और किसानों की बैठक में प्रस्ताव बनाकर सहकारिता विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान संचालक मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे.
पढ़ें- मजदूरों और किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई: अर्जुन लाल मीणा
श्रम मंत्री ने बताया कि किसानों के हित के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर भंडारण के लिए गोदाम बनाए जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रस्ताव आने पर ग्राम सेवा सहकारी समिति को राशि आवंटित कर गोदाम का निर्माण करवाया जाएगा. किसान हित के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा तैयार और तत्पर है.