अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में किसान के अपहरण के मामले में आया नया मोड़ आ गया. अपहर्त व्यक्ति ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर गांव के लोग और पुलिस प्रशासन को गुमराह किया था. इसपर गांव के लोगों ने अपहर्ता के खिलाफ ही रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी.
रामगढ़ थाना अंतर्गत दोहली गांव में शौच के लिए गए रामनारायण नाम के किसान का अपहरण कर फिरौती की मांग को लेकर रविवार रामगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में जिला पुलिस आलाकमान सहित इस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 घंटे में ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहर्ता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था.
लेकिन आज इस मामले में एक नया मोड़ आ गया. गांव के दर्जनों लोगों ने पुलिस और गांव के लोगों को मनगढ़ंत कहानी बनाकर गुमराह करने वाले अपहर्ता के खिलाफ रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट पेश की. गांव के लोगों में मनगढ़ंत कहानी बनाकर गांव के प्रतिष्ठित लोगों के मान सम्मान को आघात पहुंचाने को लेकर भारी आक्रोश है. गांव के लोगों ने थानाधिकारी से मांग की है कि इस मामले में गुमराह करने वाले दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
दोहली गांव निवासी एडवोकेट राजाराम ने बताया कि गांव की एवं कस्बे में रहने वाले प्रबुद्ध जनों की छवि खराब करने की नियत से अपहर्ता रामनारायण के बेटे की ओर से झूठा और फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया. हम चाहते हैं कि यदि यह सच है तो अपन करता को पुलिस गिरफ्तार करें और अगर यह झूठा मामला है तो शिकायत दर्ज कराने वाले के खिलाफ सब कानूनी कार्रवाई हो. गांव के लोगों ने बैठक बुलाकर रविंद्र के पिता रामनारायण पूछा गया कि तुम्हारा वास्तव में अपहरण हुआ था या तुम कहीं गए थे इस पर रामनारायण बार-बार अपने बयान बदलता रहा.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक एसपी सहित पूरा पुलिस प्रशासन इसकी तलाश में सारा दिन घूमता रहा जिससे पुलिस को भी बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस प्रशासन को झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए.
जिले के रामगढ़ के दोहली बास गांव में सुबह शौच के लिए गए किसान रामनारायण का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण (Farmer kidnapped in Ramgarh) कर लिया. अपहरणकर्ता परिजनों से दो लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.