अलवर. जिले के वजीर का बास में फसल की रखवाली करते एक किसान को करंट लग गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.
घटना की जानकारी आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों को लगी तो उन्होंने घरवालों को सूचना दी. परिजनों ने किसान को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां किसान की मौत हो गई. बड़ौदामेव थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है. अलवर जिले के बड़ौदामेव थाने के हेड कांस्टेबल हीरालाल ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्म सिंह पुत्र कैलाश जाति जाट निवासी मुजीर का बास का रहने वाला था और वह शुक्रवार शाम को खेत पर फसलों की रखवाली करने के लिए गया हुआ था. खेत पर लगे बिजली के तार से करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
सदर थाना क्षेत्र में अंडर बाईपास स्थित रेलवे पुलिया के समीप एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां शनिवार दोपहर को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें. अजमेर पेट्रोल पंप हादसे में दो और घायलों ने तोड़ा दम, अब तक 3 की मौत
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान उत्पल गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी एक्सटेंशन विहार एनईबी के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि वह शाम घर से रोजाना की तरह जिम करने के लिए गया हुआ था और कानों में इयरफोन लगी हुई थी. जिससे ट्रेन की चपेट में आ गया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.