बहरोड (अलवर). बहरोड के कांकर दोपा गांव के पास रविवार की सुबह हाईवे पर बोलेरो गाड़ी पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में सवार महिलाएं व पुरुषों को बाहर निकाला. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. परिवार हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर वापस लौट रहा था, इस दौरान हादसा हो गया.
गाड़ी के चालक ने बताया कि वो बाड़मेर के रहने वाले हैं और हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर अपने गांव वापस जा रहे थे. बहरोड के पास ट्रक चालक के साइड नहीं देने पर बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 300 मीटर दूर से बोलेरो गाड़ी असंतुलित होकर आई और हाईवे पर पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे के बाद ट्रक चालक भी मौके से फरार हो गया.
अलवर में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत : लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में शनिवार को स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई. हादसे में दो घायल हो गए. तीनों भाई-बहन बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी.