ETV Bharat / state

कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है: मदनलाल सैनी

अलवर दौरे पर आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:01 PM IST

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी

अलवर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रचार तेज हो गया है. दोनों ही दल पार्टी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पार्टी के प्रचार के लिए दिग्गज नेता भी लगातार लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी शुक्रवार को अलवर आए.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि भाजपा की निगाहें हर बूथ पर लगी हुई है. पार्टी कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करने काम कर रहे हैं. साथ ही लोगों को बीजेपी सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया जा रहा है. जिसमें जन-धन योजना के तहत बैंक खाता खोलना, महिलाओं को गैस कनेक्शन देना, सरकारी आवास उपलब्ध कराना शामिल है.

कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है : मदनलाल सैनी

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि भाजपा एक खुली किताब की तरह है. जबकि कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले कहा था किसानों का कर्जा माफ करेंगे. चुनाव जीतने के बाद दो लाख रुपए तक कर्जा माफ करने की बात कही थी. उसके बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पैसे मांगने की बात कही. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस लोगों को भ्रमित कर रही है.

वहीं बीजेपी प्रत्याशी के बाहरी होने के कांग्रेस के आरोप पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि बाबा बालकनाथ का आश्रम इसी क्षेत्र में है. तो वो बाहरी कैसे हुए. उन्होंने कहा कि अलवर सीट पर एक तरफ राजा खड़ा है. और दूसरी तरफ पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता. ऐसे में जनता को फैसला करना है कि वो किसे चुनती है. वहीं मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर सैनी ने कहा कि राजनीति का स्तर तेजी से नीचे गिरता जा रहा है. ऐसे में हमें मर्यादा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए.

अलवर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रचार तेज हो गया है. दोनों ही दल पार्टी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पार्टी के प्रचार के लिए दिग्गज नेता भी लगातार लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी शुक्रवार को अलवर आए.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि भाजपा की निगाहें हर बूथ पर लगी हुई है. पार्टी कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करने काम कर रहे हैं. साथ ही लोगों को बीजेपी सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया जा रहा है. जिसमें जन-धन योजना के तहत बैंक खाता खोलना, महिलाओं को गैस कनेक्शन देना, सरकारी आवास उपलब्ध कराना शामिल है.

कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है : मदनलाल सैनी

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि भाजपा एक खुली किताब की तरह है. जबकि कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले कहा था किसानों का कर्जा माफ करेंगे. चुनाव जीतने के बाद दो लाख रुपए तक कर्जा माफ करने की बात कही थी. उसके बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पैसे मांगने की बात कही. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस लोगों को भ्रमित कर रही है.

वहीं बीजेपी प्रत्याशी के बाहरी होने के कांग्रेस के आरोप पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि बाबा बालकनाथ का आश्रम इसी क्षेत्र में है. तो वो बाहरी कैसे हुए. उन्होंने कहा कि अलवर सीट पर एक तरफ राजा खड़ा है. और दूसरी तरफ पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता. ऐसे में जनता को फैसला करना है कि वो किसे चुनती है. वहीं मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर सैनी ने कहा कि राजनीति का स्तर तेजी से नीचे गिरता जा रहा है. ऐसे में हमें मर्यादा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए.

Intro:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी शुक्रवार को अलवर आए। ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में सैनी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर भाजपा की निगाहें लगी हुई है। बूथ स्तर तक कार्यकर्ता काम कर रहे हैं व बूथ को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा ने जो काम किए हैं, वो लोगों को बताए जा रहे हैं।


Body:मदन लाल सैनी ने कहा कि देश व दुनिया का सबसे बड़ा संगठन भाजपा बन चुकी है। मोदी सरकार व भाजपा सरकार ने जो काम किए हैं। वो चाहे बैंक खाता खोलना है, गैस कनेक्शन देना, सरकारी आवास बनाना सहित अन्य सरकारी योजना जो भाजपा कार्यकाल में हुई है। उनकी जानकारी लोगों को दी जा रही है।

उन्होंने कहा भाजपा एक खुली किताब की तरह है। जबकि कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि वो किसानों का कर्जा माफ करेंगे। लेकिन जब उनको घेर आ गया। तो उन्होंने दो लाख रुपए का कर्जा माफ करने की बात कही। इस पर उनको फिर घेरा तो उन्होंने कॉपरेटिव बैंक का कर्जा माफ करने के बाद कहीं।

इस पर भाजपा के नेताओं ने फिर कांग्रेस को घेरा तो उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखने में पैसे मांगने की बात कही। ऐसे में साफ है की लगातार कांग्रेस अपनी बात से बदल रही है व लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है।


Conclusion:अलवर प्रत्याशी बाबा बालक नाथ को आम भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला अलवर में राजा से है। ऐसे में जनता फैसला सुनाएगी। तो वही कांग्रेस द्वारा की जा रही मोदी पर टिप्पणी को लेकर मदन लाल सैनी ने कहा कि राजनीति का स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। ऐसे में हमें मर्यादा में रहते हुए बयान बाजी करनी चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.