अलवर. शहर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के महिला बंदी वार्ड से गेट तोड़कर फरार हुई महिला कैदी कमलेश को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करीब डेढ़ महीने बाद पहले महिला अलवर के सामान्य हॉस्पिटल से फरार हुई थी. पुलिस को महिला की अनूपगढ़ गंगा घाट क्षेत्र में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बीमारी का बहाना करके महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी और मौका पाकर वहां से फरार हो गई थी.
कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र ने बताया कि महिला बंदी कमलेश अस्पताल के बाथरूम का ताला लोहे के सरिए से तोड़कर फरार हो गई थी. उसके फरार होने के बाद मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व महिला बंदी की तलाश शुरू की. महिला बंदी कमलेश राम बिहारी कॉलोनी थाना लोनी यूपी की रहने वाली है.
पढ़ें: Female Prisoner Escaped: अस्पताल के बंदी वार्ड से महिला कैदी फरार, तलाश जारी
महिला बंदी कमलेश की दोनों बेटी की शादी छिंड जयसिंहपुरा में हुई है. बेटियों को सुसराल पक्ष द्वारा पिहर नहीं भेजने की बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा और मारपीट हुई थी. इस मामले की सूचना मिलते ही हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से महिला कमलेश सहित अन्य दो लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद हरसोरा थाना पुलिस ने महिला को सेंट्रल जेल भेज दिया था. जेल में सीने में दर्द होने पर उसे इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें: महिला बंदियों ने जंगल को बना दिया उद्यान...जेल प्रशासन ने नाम रखा कोरोना गार्डन
हॉस्पिटल में निगरानी में 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात थीं. कमलेश अस्पताल के अंदर बने बाथरूम में गई और लोहे के सरिए से वहां लगे ताले को तोड़कर फरार हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की. जांच पड़ताल के द्वारा महिला के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. इस पर महिला कैदी गिरफ्तार कर ली गई. पुलिस ने कहा कि महिला से पूछताछ की जा रही है.