ETV Bharat / state

प्रदेश व अलवर में बिना RT PCR रिपोर्ट के नहीं मिलेगा प्रवेश, सीमा पर बनाए गए शेल्टर होम - Rajasthan News

राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़ा लगने के बाद राज्य और अलवर में बिना RT PCR रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अलवर जिले की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Alwar Hindi News, राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़ा
अलवर में बिना RT PCR रिपोर्ट के प्रवेश नहीं
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:53 AM IST

अलवर. राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़ा लगने के साथ ही सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ा दी गई है. अब बिना RT PCR रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को राजस्थान और अलवर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रदेश में प्रवेश की सभी अलवर जिले की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही प्रमुख जगहों पर शेल्टर होम भी बना दिए गए हैं. अन्य राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को पहले शेल्टर होम में रखा जाएगा, उसके बाद प्रवेश दिया जाएगा.

अलवर में बिना RT PCR रिपोर्ट के प्रवेश नहीं

अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है. अलवर जिले की सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों के शहरों से आने वाले लोगों को अलवर से राजस्थान में प्रवेश करना पड़ता है. अलवर के शाहजहांपुर में अंतर राज्य सीमा है. इसके अलावा भिवाड़ी, नौगांवा, बड़ौदामेव सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सीमाएं लगती हैं. इन रास्तों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग राजस्थान के विभिन्न शहर और अलवर में प्रवेश करते हैं. साथ ही अलवर के रास्ते अन्य शहरों में राज्य में जाते हैं.

यह भी पढ़ें. कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने 10 दुकानें की सील, मुंडावर एसडीएम ने की कार्रवाई

अलवर जिले की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा सभी जगहों पर शेल्टर होम बनाए गए हैं. अलवर से अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को पहले शेल्टर होम में रखा जाएगा. उसके बाद वहां कि राज्य सरकार और प्रशासन को उसकी जानकारी दी जाएगी. उसके बाद प्रवेश दिया जाएगा. इसी तरह से दूसरे राज्यों के शहरों से आने वाले लोगों को पहले शेल्टर होम में क्वारंटाइन रहना होगा. उसके बाद उनको प्रवेश दिया जाएगा. दिल्ली जयपुर हाईवे से प्रतिदिन 80 हजार के आसपास वाहन गुजरते हैं. इसमें कमर्शियल वाहन के अलावा हजारों की संख्या में यात्री वाहन व निजी वाहन शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें. ये कैसा अनुशासन : धौलपुर के बाड़ी में 3 बंद दुकानों से निकले 250 ग्राहक...जिला कलेक्टर ने कार्रवाई की तो भिड़े दुकानदार के परिजन

जिला कलेक्टर ने कहा कि बिना RT PCR रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को प्रदेश अलवर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है. सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन हो. इसके लिए खुद जिला कलेक्टर जिले की सभी सीमाओं पर बनी चेक पोस्टों का निरीक्षण कर रहे हैं. देर रात को नीमराणा पहुंचे और शाहजहांपुर चेक पोस्ट को चेक किया.

इस दौरान भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने कहा सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन हो. इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद किया गया है. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अलवर. राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़ा लगने के साथ ही सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ा दी गई है. अब बिना RT PCR रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को राजस्थान और अलवर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रदेश में प्रवेश की सभी अलवर जिले की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही प्रमुख जगहों पर शेल्टर होम भी बना दिए गए हैं. अन्य राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को पहले शेल्टर होम में रखा जाएगा, उसके बाद प्रवेश दिया जाएगा.

अलवर में बिना RT PCR रिपोर्ट के प्रवेश नहीं

अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है. अलवर जिले की सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों के शहरों से आने वाले लोगों को अलवर से राजस्थान में प्रवेश करना पड़ता है. अलवर के शाहजहांपुर में अंतर राज्य सीमा है. इसके अलावा भिवाड़ी, नौगांवा, बड़ौदामेव सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सीमाएं लगती हैं. इन रास्तों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग राजस्थान के विभिन्न शहर और अलवर में प्रवेश करते हैं. साथ ही अलवर के रास्ते अन्य शहरों में राज्य में जाते हैं.

यह भी पढ़ें. कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने 10 दुकानें की सील, मुंडावर एसडीएम ने की कार्रवाई

अलवर जिले की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा सभी जगहों पर शेल्टर होम बनाए गए हैं. अलवर से अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को पहले शेल्टर होम में रखा जाएगा. उसके बाद वहां कि राज्य सरकार और प्रशासन को उसकी जानकारी दी जाएगी. उसके बाद प्रवेश दिया जाएगा. इसी तरह से दूसरे राज्यों के शहरों से आने वाले लोगों को पहले शेल्टर होम में क्वारंटाइन रहना होगा. उसके बाद उनको प्रवेश दिया जाएगा. दिल्ली जयपुर हाईवे से प्रतिदिन 80 हजार के आसपास वाहन गुजरते हैं. इसमें कमर्शियल वाहन के अलावा हजारों की संख्या में यात्री वाहन व निजी वाहन शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें. ये कैसा अनुशासन : धौलपुर के बाड़ी में 3 बंद दुकानों से निकले 250 ग्राहक...जिला कलेक्टर ने कार्रवाई की तो भिड़े दुकानदार के परिजन

जिला कलेक्टर ने कहा कि बिना RT PCR रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को प्रदेश अलवर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है. सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन हो. इसके लिए खुद जिला कलेक्टर जिले की सभी सीमाओं पर बनी चेक पोस्टों का निरीक्षण कर रहे हैं. देर रात को नीमराणा पहुंचे और शाहजहांपुर चेक पोस्ट को चेक किया.

इस दौरान भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने कहा सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन हो. इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद किया गया है. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.