अलवर. जिले के खनिज विभाग के एक अभियंता ने अपने ऑफिस के कर्मचारी से जान का खतरा बताया है. इतना ही नहीं जान का खतरा बताते हुए उस कर्मचारी का ऑफिस में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर खनिज विभाग का यह आदेश जमकर वायरल हुआ.
ईमानदार कर्मचारी व अधिकारियों को सरकारी नौकरी करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला अलवर में सामने आया है. अलवर के खनिज विभाग के अभियंता केसी गोयल ने अपने ही कार्यालय में वरिष्ठ सहायक कार्यालय अजीत सिंह शेखावत से जान का खतरा बताया है. अजीत सिंह शेखावत पर पहले भी कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. इनके द्वारा कई कर्मचारी और अधिकारियों को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है. इतना ही नहीं कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने कहा कि शेखावत हथियार लेकर कई बार ऑफिस में आया है. वहीं खनिज अभियंता केसी गोयल ने इस संबंध में अपने उच्चाधिकारियों को शिकायत दी है. इस मामले में पुलिस को भी शिकायत देने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें. नीमराणा के माजरी कलां में उप सरपंच पद के लिए चली लाठियां, नरेंद्र यादव निर्विरोध उप सरपंच चुने गए
ऑफिस में काम करनेवाले कर्मचारियों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते आज तक अजीत सिंह शेखावत के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं हुई. राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण वो आए दिन कर्मचारी और अधिकारियों को धमकाता है. इतना ही नहीं कुछ साल पहले खनिज अभियंता केसी गोयल को तत्कालीन वसुंधरा सरकार में मंत्री हेमसिंह भड़ाना का आदेश नहीं माना भी भारी पड़ा था. केसी गोयल को अलवर से हटा दिया गया.
![Alwar news, अलवर खनिज विभाग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8989695_thum.jpg)
अजीत सिंह शेखावत को अभी राजगढ़ में लगाया गया है. राजगढ़ में ड्यूटी होने के बाद भी वो नहीं जाता है. दिनभर ऑफिस में रहता है और उसके खिलाफ आए दिन शिकायत आती है, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते हर बार यह कर्मचारी बच जाता है. ऐसे में यह मामला मंगलवार को चर्चा का विषय बना रहा. वहीं इस मामले को लेकर सरकारी आदेश जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.