भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में विद्युत विभाग (electrical department) ने बीते दिनों रीडिंग कलेक्ट (reading collect) करने के लिए एक नई कंपनी को नियुक्त किया था. जहां अब विभाग को कंपनी बदलना भारी पड़ रहा है. यह कंपनी न तो सही समय पर रीडिंग कलेक्ट कर पा रही है, न ही राजस्व इकट्ठा कर रही है. जिससे विभाग को सिर्फ नुकसान ही हो रहा है.
ऐसे में मामला बिगड़ते देख विद्युत विभाग ने एक नई स्कीम सोची, जिसके तहत अब उपभोक्ता 28 जून तक अपना बकाया बिल चुका सकते है. वो भी बिना किसी विलंब शुल्क की. भिवाड़ी एक्सईएन एससी महावर ने बताया जब कंपनी का काम पटरी से उतरता हुआ दिखाई दिया, तो उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत करते हुए इकाइयों से स्वयं के स्तर पर ही रीडिंग लाने का काम पूरा किया. साथ ही बकाया राशि वसूलने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
पढ़ें- देश का 52वां और राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व बना बूंदी का रामगढ़ अभ्यारण्य, NCTA ने दी मंजूरी
बता दें कि भिवाड़ी में हाइवैल्यु कंज्यूमर में तीन अलग-अलग कैटेगरी 1005 STLIP, 1495 MIP और बड़ी संख्या में NDS मौजूद है. कंपनी को उपभोक्ताओं से लगभग हर महीने की 5 तारीख तक रीडिंग लानी होती थी, लेकिन नई कंपनी ने 11 तारीख तक रिडिंग नहीं ला पाए. वहीं 15 दिन का चुकाए जाने के लिए समय मिलता था, लेकिन इस बार कंपनी की लापरवाही के चलते ऐसा नहीं सका. वहीं विभाग कहना है कि अगर यह कंपनी सही तरीके से अपना कार्य नहीं निभा पाती है, तो कई कंपनी को नियुक्त किया जाएगा.