अलवर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का आठवां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. बैंक की सभी शाखाओं में 31 दिसंबर को ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 10 करोड़ से ज्यादा के ऋण वितरण किए गए. 1 जनवरी 2020 को जागरूकता रैली, 2 जनवरी को ग्राहक संगोष्ठी और चौपाल का आयोजन होगा. इसमें ग्राहकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. 3 जनवरी को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस मौके पर बैंक के कर्मचारी-अधिकारी समाज में सेवाभाव के कार्य करेंगे. 5 जनवरी को मुख्य आयोजन होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
यह भी पढ़ें : विशेष लेख : सीडीएस व्यवस्था पर (रिटा) ले. जन. डी एस हुड्डा की राय
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र सिंघल ने बताया, कि राजस्थान ग्रामीण बैंक की प्रदेश के 21 जिलों में 851 शाखाएं हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बैंक इन सुविधाओं के माध्यम से 29,237 करोड़ के व्यवसाय के साथ कार्य करता है. वहीं अलवर में बैंक की 81 शाखाएं हैं, जिनमें 242 बैंक मित्र के माध्यम से कुल 3333 करोड़ रुपए का व्यवसाय बैंक द्वारा किया जाता है. मार्च 2019 में अलवर में 3077.44 करोड़ का व्यवसाय किया गया. बैंक की तरफ से आगामी साल में खुशखेड़ा विमानन में नई शाखा खोली जाएगी.
बैंक के अधिकारियों ने बताया, कि सुरक्षा बीमा योजना के तहत 23,394 करोड़ रुपए का क्लेम उठाया गया है. वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 5384 और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 3396 ग्राहकों को जोड़ा गया है. पीएमएसबीवाई के अंतर्गत अब तक 2 करोड़ 18 लाख राशि के बीमा दावे उठाए गए हैं. बैंक अधिकारियों ने बताया, कि बैंक की तरफ से 10 नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं, जिनके तहत वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बैंक की तरफ से सैलरी अकाउंट खोला जा रहा है. इसमें खाताधारक का 5 लाख का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य जमा में .55% की अतिरिक्त ब्याज दर की सुविधा बैंक द्वारा दी जा रही है.