रामगढ़ (अलवर). जिले में एक बाइक सवार युवक को ईको कार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई ने ईको गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना रामगढ़ कस्बे के पास सतीजा पेट्रोल पंप की है.
अलवर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बाइक सवार युवक को पीछे से आ रही ईको गाड़ी ने टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईको गाड़ी तेज गति से आ रही थी. जिसके बाद बाइक सवार हासिम की मौके पर ही मौत हो गई. हासिम नौगांवा रसगण गांव में खेतों में फसल की देखरेख के लिए जा रहा था. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: झालावाड़: कार और वैन में आमने-सामने की टक्कर, हादसे में महिला और मासूम की मौत, 8 घायल
एक्सीडेंट की खबर जैसे ही पुलिस के पास पहुंची तो उसने अस्पताल पहुंच कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. एएसआई हरिप्रसाद ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे उन्हें एक बाइक सवार व्यक्ति के एक्सीडेंट की खबर मिली. जिसके बाद वो हॉस्पिटल पहुंचे. मृतक को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के भाई लियाकत अली की तरफ से पुलिस में ईको गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
64 प्रतिशत रोड एक्सीडेंट का कारण ओवर स्पीड
भारत में हर साल लाखों लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में चली जाती है. सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट होने के पीछे वजह ओवरस्पीड होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 64 प्रतिशत रोड एक्सीडेंट का कारण ओवर स्पीड है. ओवरस्पीड के चलते सबसे ज्यादा मौतें भी राजस्थान में हुई हैं. राजस्थान में 9618 लोगों की मौत ओवर स्पीडिंग की वजह से हुई है जो देश में सबसे ज्यादा है. नए मोटर व्हीकल एक्ट में भी ओवरस्पीडिंग करने पर चालान 500 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है.