अलवर. महामारी के दौरान कोरोना मरीजों के लिए दी गई आपातकालीन स्थिति में औद्योगिक ऑक्सीजन गैस के कारण प्रभावित हुए हैं. औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों और बीएमए के प्रतिनिध मंडल ने उद्योग मंत्री के समक्ष पहुंच उद्योगों के लिए ऑक्सीजन दिए जाने की गुहार लगाई है.
बुधवार को बीएमए का एक प्रतिनिधिमंडल भिवाड़ी से पहुंच उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा से मिला और स्टील व ऑटो उद्योग पर गहरा रहे आगामी संकट को देखते हुए गुहार लगाई. उद्योगों को चलाने और निरंतर सुचारू रखने के लिए अब मेडिकल ऑक्सीजन के साथ साथ औद्योगिक ऑक्सीजन भी दी जाए नहीं तो उद्योगों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
ऐसी स्थिति में उद्योगों को सुचारू रखने के लिए ऑक्सीजन की अति आवश्यकता है साथ ही भिवाड़ी उत्पादक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उद्योगों के लिए दी गई. छूट को 30 जून 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2022 तक किए जाने का प्रस्ताव रखा. प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री से मिल 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 100 लीटर सैनिटाइजर 15 हजार मास्क भी भेंट किए। बहरहाल उद्योग मंत्री ने भिवाड़ी उत्पादक संघ के प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनते हुए जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: जोधपुर: प्याज की बोरियों के नीचे थीं 1 लाख 80 हजार नशीली गोलियां...तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त
बता दें की कोरोना महामारी के दौरान आए मानव जीवन पर संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत प्रभाव से औद्योगिक ऑक्सीजन को बंद कर पूरे उत्पादन को मरीजो के लिए सप्लाई में लगा दिया. उद्योगों को चलाने के लिए भी ऑक्सीजन की जरूरत है.