जोधपुर. जिले के पीपाड़ कस्बे में रविवार को ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने सरकारी दवाईयों को बेचने वाले एक मेडिकल स्टोर का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, जानवरों के उपचार में काम आने वाली सरकारी दवाई को मेडिकल स्टोर पर निजी कंपनी का लेबल लगाकर धडल्ले से बेचा जा रहा था.
ड्रग कंट्रोल विभाग के डीसी राजाराम शर्मा के निर्देशन में इस कार्रवाई को ड्रग कंट्रोल विभाग के एडीसी राकेश वर्मा ने अंजाम दिया. उन्हे सुचना मिली थी कि, पीपाड़ के सब्जी मंडी के पास कच्छवाह मेडिकल स्टोर पर एक गैंग पशु चिकित्सा विभाग के सरकारी इंजेक्शन पर निजी कंपनी के लेबल लगाकर बेच रही है.
पढ़ें. बहरोड़ गैंगरेप पीड़िता की चेतावनी, 'पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो कर लूंगी आत्महत्या'
फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी नहीं दी है कि कितनी मात्रा में दवाओं को बरामद किया गया है. लेकिन अब विभाग इस कार्रवाई के आधार पर किसी बड़े गिरोह की धरपकड़ करने की तैयारी में जुटा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये काम बिना किसी अधिकारी के मिलीभगत के नहीं हो सकता है. इसमें पशु चिकित्सा विभाग के कई अधिकारियों के संलिप्त होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है.