भिवाड़ी (अलवर). नवनियुक्त जिला कलेक्टर आनंदी ने रविवार को भिवाड़ी का दौरा किया. जिला कलेक्टर ने अपने दौरे में सबसे पहले बीड़ा कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए फीडबैक लिया. इसके बाद भिवाड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाएं देखी.
पढ़ें: CM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष
कलेक्टर आनंदी ने उद्योग इलाके का भी दौरा किया. यहां मुख्य रुप से निजी कॉलोनियों में रह रहे लेबर तबके की स्थिति को देखते हुए तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की. नवनियुक्त जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि जल्द ही भिवाड़ी में कोरोना को लेकर और भी उपयोगी कदम उठाए जाएंगे.
पढ़ें: 'आत्मनिर्भर भारत' मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच : सांसद दीया कुमारी
बता दें कि भिवाड़ी में अनलॉक-1 के बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसको प्रशासन काबू में करने की कोशिश तो कर रहा है, लेकिन रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर आनंदी ने क्षेत्र की दौरा किया.
जिला कलेक्टर आनंदी के दौरे के दौरन बीडा सीईओ नीलाभ सक्सेना, तिजारा उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया और पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत मौजूद रहे.