रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा और उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगहों पर साफ-सफाई में खामियां मिली. हालांकि इंदिरा रसोई योजना में सभी चीजें सुचारू रूप से चलती हुई मिली.
तहसील रंगमंच पर बने शौचालय और कूड़ा पात्र में कई महीने से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ था. शौचालय में कई महीने से सफाई नहीं हुई जिसके कारण गंदगी का ढेर लगा हुआ था. वही कस्बे में बिना मार्क्स लगाए दुकानदारों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया. सुलभ कंपलेक्स का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर ताला लगा हुआ मिला.
न्यायिक मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी इंदिरा रसोई में खाने की गुणवत्ता जांची की तथा रसोई में खाना खा रहें व्यक्तियों से खाने के बारे में जानकारी भी ली. वही इंदिरा रसोई में खाने की गुणवत्ता सही पाई गई.
पढ़ें- अलवर में कोरोना जागरूकता का नजर आने लगा असर, कम लोग हो रहे बीमार
रेलवे स्टेशन रोड़ पर निरीक्षण के लिए पहुंचे न्यायिक मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी ने देखा कि वहां पर गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे मंदिर जाने वाले भक्तजनों को गंदे पानी से हो कर जाना पड़ता है. न्यायिक मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी ने जल्द से जल्द इस समस्या को दूर कराने के आदेश दिए.