बहरोड़ (अलवर). आमजन की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वाले रिक्को डेवलपर्स के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश उर्फ रवि अरोड़ा को मंगलवार देर रात नीमराणा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. चंद्रप्रकाश अरोड़ा के खिलाफ पिछले तीन साल से बहरोड़ और नीमराणा में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं जो कि दो साल से फरार चल रहा था.
नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि रिक्को डेवलपर्स नाम से एक बिल्डर है, जिसने नीमराणा के मोलहड़िया में फ्लैट बेचने के लिए कास्तकार से जमीन लेकर वहां फ्लैट बनाना शुरू कर दिया था. लेकिन लोगों से करोड़ों रुपये लेकर काम अधूरा छोड़कर फरार हो गया था. तय समय पर निवेशकों को फ्लैट नहीं देने पर निवेशकों और जमीन देने वालों ने चंद्रप्रकाश अरोड़ा उर्फ रवि अरोड़ा पर धोखाधड़ी और झांसा देने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया था.
पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंद्रप्रकाश अरोड़ा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी पत्नी निधि अरोड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. रवि अरोड़ा ने सरकार से भी जालसाजी की और बगैर परमिशन के सैकड़ों फ्लैट बेच दिए. गिरफ्तार किए गए रवि अरोड़ा को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, कोर्ट से आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेने की अपील करेगी.