बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जंगा श्रीनिवास राव रविवार की दोपहर बाद बहरोड़ के खोहरी पहुंचे. यहां पर उन्होंने गांव में बने हनुमान मंदिर में निर्मित राम निवास भवन का लोकार्पण किया. पंडित हरनारायण शर्मा के सबसे बड़े पुत्र खोहरी गांव मे जन्मे डॉ रामनिवास शर्मा प्रख्यात होमियोपैथ डॉक्टर थे.
उन्होंने होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से गोल्ड मेडल के साथ डिग्री हासिल की थी. उनके पुत्र और वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा के अनुसार इस भवन का निर्माण स्व डॉ रामनिवास शर्मा की धर्म पत्नी रेखा शर्मा और उनकी पुत्रवधू रानू शर्मा ने स्व पण्डित हरनारायण शर्मा की स्मृति में करवाया है.
वहीं, रविवार को मंदिर प्रांगण में पहले गायत्री परिवार की ओर से यज्ञ के आयोजन के बाद मुख्य अतिथि की ओर से लोकार्पण समारोह किया. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी, सरपंच खिलाड़ी सहित आस-पास के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. लोकार्पण के बाद कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने प्रसादी वितरण की. जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने से गांव में सामाजिक सरोकार के साथ साथ आपसी प्रेम भाव बना रहता है. आपसी सामंजस के कारण क्राइम पर भी अंकुश लगता है.
पढ़ें- सीकर: राष्ट्रीय लोक अदालत में 25 मुकदमों का राजीनामा से हुआ निपटारा
बहरोड़ में भयानक बस हादसा, 12 लोग घायल
अलवर के बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाइवे 8 पर वॉल्वो बस और ट्रक की टक्कर हो जाने से बस में सवार 12 लोग घायल हो गए. जिनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि बहरोड़ के सोतानाला फलाई ओवर पर रविवार की सुबह 4 बजे दिल्ली से जयपुर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस आगे चल कर ट्रक से जा टकराई जिससे यह हादसा हो गया.
वहीं, इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसको कोटपूतली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना की जानकारी लगते ही बहरोड़ और पनियाला पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई. वॉल्वो बस शिमला से दिल्ली होती हुई जयपुर जा रही थी कि सोतानाला फ्लाई ओवर पर अचानक से आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए जिससे बस ट्रक में जा घुसी और ये हादसा हो गया. हादसे के बाद हाइवे पर करीब एक घंटा जाम रहा जिसको बहरोड पुलिस ने दोनो वाहनो को एक साइड हटाकर जाम को खुलवाया.