बहरोड़ (अलवर). गहलोत सरकार ने सख्ती करते हुए राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन लगाने के बाद भी आमजन में कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. बहरोड में लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार के लॉकडाउन लगाने के बाद भी आमजन में कोई प्रभाव नही पड़ रहा है. लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाने का निर्देश दिया. सोमवार से सख्ती दिखाने के आदेश दिए है लेकिन बहरोड़ क्षेत्र में लोकडाउन का कोई असर नहीं हो रहा है. लोग पर्सनल गाड़ियों और बाइकों पर घूमते नजर आ रहे हैं. सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए अलग-अलग तरीके से निपटने के लिए तैयार है लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. राज्यवर्धन सिंह ने कोरोना कुप्रबंधन को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- वेंटिलेटर किराए मामले की हो जांच
लोग पर्सनल गाड़ियों बाइकों पर घूमते नजर आ रहे हैं. सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए अलग-अलग तरीके से निपटने के लिए तैयार है लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. बहरोड़ पुलिस थाने के सामने प्रशासन ने बेवजह घूमने वालों के चालान काटते नजर आए.