अलवर. गणतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख की सीट प्रोटोकॉल के अनुसार आगे होनी चाहिए थी लेकिन कार्यक्रम में जिला प्रमुख की सीट नहीं थी. जिला प्रमुख आम लोगों की तरह भीड़ में पीछे बैठे हुए थे. यह पूरा मामला जिले में तूल पकड़ चुका है. जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के एक बड़े मंत्री के इशारे पर यह पूरा खेल हुआ है (making sit Alwar Zila Pramukh Behind).
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जिला प्रमुख को पीछे बिठाने मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले के विरोध में जिला प्रमुख ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख पद का अपमान हुआ है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कैबिनेट मंत्री पर भी इशारों ही इशारों में आरोप लगाते (Alwar Pramukh allegation on MLA Tikaram) हुए कहा कि एक बड़े नेता के इशारे पर यह पूरा खेल हुआ है. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया कांग्रेस सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे जिला कलेक्टर को जिले में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
यह भी पढ़ें. अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने पदभार संभाला, कहा-भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी तबादला करवा लें
जिला प्रमुख ने कहा कि छोटी मानसिकता वाले लोगों के लिए मेरा जूता है. उन लोगों से हम लड़ाई लड़ेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे. इस मामले में सरकार को पत्र भेजा गया है. जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को भी अवगत कराया गया है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है. जिला प्रमुख ने कहा कि इस मामले से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा जा रहा है, वो अपनी बात मुख्यमंत्री तक मचाएंगे.
क्या था मामला
जिला प्रमुख ने बताया कि नियम के अनुसार जिला प्रमुख का पद प्रथम नागरिक का पद होता है. इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होती है. जिला कलक्टर की तरफ से सेटिंग अरेंजमेंट किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री की पत्नी और अधिकारियों के परिजन आगे की तरफ बैठे हुए थे. जबकि जिला प्रमुख के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होती है. यह जिला प्रमुख पद का अपमान है.
कांग्रेस के हैं जिला प्रमुख
अलवर में जिला प्रमुख कांग्रेस पार्टी के हैं. प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है. अलवर जिला कलेक्टर पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. अलवर प्रकरण के मामले में भी जिला कलेक्टर पर गलत बयानबाजी के आरोप लगे थे लेकिन उसके बाद भी जिला कलेक्टर को नहीं हटाया गया है. ऐसे में जिला प्रमुख ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मंत्री टीकाराम जूली के इर्द-गिर्द घूम रहा है पूरा मामला
यह पूरा मामला अलवर के मंत्री टीकाराम जूली के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जिला प्रमुख ने इशारों ही इशारों में टीकाराम जूली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी जिला प्रमुख पद के चुनाव के दौरान भी टीकाराम जूली पर कई गंभीर आरोप लगे थे. जिला प्रमुख ने कहा था कि टीकाराम जूली नहीं चाहते कि वो जिला प्रमुख बने. इस पूरे मामले पर जिला प्रमुख ने कहा कि आगामी दिनों में चुनाव संबंधित मुद्दों पर भी अपनी बात रखेंगे.