ETV Bharat / state

Demand to Form Ahir Regiment : अपने किस मांग को लेकर युवाओं ने रक्षामंत्री के नाम लिखा खून से खत...जानिए

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 5:51 PM IST

बहरोड़ के गंडाला गांव मे 67 युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को खून से पत्र लिखा है. लम्बे समय से यहां के युवा अहीर रेजिमेंट की मांग करते आ रहे हैं. इसी मांग को लेकर युवाओं खून से पत्र लिख अपनी मांग को (Letter to Defense Minister for forming Ahir Regiment) रखा है.

Demand to Form Ahir Regiment
अहीर रेजिमेंट स्वीकृत करने की मांग

बहरोड़. उपखंड के गंडाला गांव में आज युवाओं ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम खून से पत्र लिख कर अहीर रेजिमेंट स्वीकृत करने की गुहार (Youth wrote letter with blood in Behror) लगाई है. गांव में बने मंदिर में सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव की अध्यक्षता में बैठक कर अहीर रेजिमेंट का गठन किए जाने के लिए रक्षामंत्री को पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया.

गंडाला गांव में अहीर रेजिमेंट की मांग पिछले कई सालों से चली आ रही है. आजादी के संग्राम में अहीर बिरादरी का अहम योगदान रहा है. 1857 की क्रांति में राव तुलाराम की अगुवाई में हजारों अहीर लड़ाकों ने बलिदान दिया था. इसके बाद रेजांगला युद्ध में भी वीरता का प्रदर्शन किया था. युवाओं ने रक्षामंत्री के नाम खून से लिखे गए पत्र में जल्द अहीर रेजिमेंट बनाने की गुहार लगाई है. पिछले दिनों हजारों लोगों ने गुरुग्राम के खेड़की दोला गांव में हाइवे पर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है. जहां पर अलग-अलग राज्यों के लोग भाग ले रहे हैं.

पढ़ें: भाजपा प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से की भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग

बैठक में समाजसेवी अनिल यादव, नरेन्द्र चोटिवाला, संदीप यादव चेयरमैन, विनोद शास्त्री, विवेक यादव, जितेन्द्र कप्तान, विनीत यादव एडवोकेट, विश्वास यादव, टिनु यादव, प्रशांत यादव, रवि यादव, मिंटू यादव प्रतापसिंहपुरा, मीडिया प्रभारी संजय यादव आदि मौजूद रहे.

बहरोड़. उपखंड के गंडाला गांव में आज युवाओं ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम खून से पत्र लिख कर अहीर रेजिमेंट स्वीकृत करने की गुहार (Youth wrote letter with blood in Behror) लगाई है. गांव में बने मंदिर में सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव की अध्यक्षता में बैठक कर अहीर रेजिमेंट का गठन किए जाने के लिए रक्षामंत्री को पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया.

गंडाला गांव में अहीर रेजिमेंट की मांग पिछले कई सालों से चली आ रही है. आजादी के संग्राम में अहीर बिरादरी का अहम योगदान रहा है. 1857 की क्रांति में राव तुलाराम की अगुवाई में हजारों अहीर लड़ाकों ने बलिदान दिया था. इसके बाद रेजांगला युद्ध में भी वीरता का प्रदर्शन किया था. युवाओं ने रक्षामंत्री के नाम खून से लिखे गए पत्र में जल्द अहीर रेजिमेंट बनाने की गुहार लगाई है. पिछले दिनों हजारों लोगों ने गुरुग्राम के खेड़की दोला गांव में हाइवे पर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है. जहां पर अलग-अलग राज्यों के लोग भाग ले रहे हैं.

पढ़ें: भाजपा प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से की भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग

बैठक में समाजसेवी अनिल यादव, नरेन्द्र चोटिवाला, संदीप यादव चेयरमैन, विनोद शास्त्री, विवेक यादव, जितेन्द्र कप्तान, विनीत यादव एडवोकेट, विश्वास यादव, टिनु यादव, प्रशांत यादव, रवि यादव, मिंटू यादव प्रतापसिंहपुरा, मीडिया प्रभारी संजय यादव आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.