रामगढ़ (अलवर). जिले के साहडोली गांव में गुरुवार को एक मकान में चल रहे कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, इस हादसे में वहीं दो अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए.
मृतक के परिजनों ने बताया कि साहडोली गांव एक मकान में कार्य चल रहा था. इसी दौरान मिस्त्री नारायण पिलर के लिए कॉलम बना कर उसे खड़ा कर रहा था. अचानक ऊपर से 11 केवी की लाइन जा रही जो कॉलम पर गिर पड़ी. जिससे नारायण साहित अन्य 2 मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
पढ़ेंः अलवर: पेड़ पर झूला डालने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत
करंट लगने से नारायण की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 2 मजदूर घायल हो गए. घायल हुए मजदूर आजम और सलेम को अलवर में उपचार के लिए ले जाया गया. इसके साथ ही मृतक नारायण के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
खान में दबने के दो ट्रैक्टर चालकों की मौत
अलवर के रामगढ़ में अवैध बजरी खनन के दौरान खान में दबने से दो ट्रैक्टर चालकों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौका मुआयना कर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजा और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए.