अलवर. बानसूर थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. बानसूर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली मूक बधिर नाबालिका से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पीड़िता के गांव पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की और पूरी घटना के बारे में पूछा.
अलवर के बानसूर थाना इलाके में शुक्रवार रात को एक मूक बधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी नाबालिक को पुलिस ने पकड़ पर पूछताछ की है.
शनिवार शाम अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम पीड़िता के घर पहुंची और पीड़िता और उसके परिजनों से की बातचीत. अभी तक की जानकारी के अनुसार पीड़िता बालिका मूकबधिर हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले को दबा कर रखा. शनिवार को जब पुलिस अधीक्षक पीड़िता के घर पहुंची. तो घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिली.
पढ़ेंः जोधपुर में शादी के 8 दिन बाद ही भागी लुटेरी दुल्हन, सोने-चांदी के गहने और नकदी सहित फरार
पुलिस ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है. आरोपी को भी पकड़ लिया गया है, वो भी नाबालिक है, लेकिन पुलिस पूरे मामले को छुपाने में लगी है. अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कोई अहम जानकारी नहीं दी गई है.