ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

पुरानी रंजिश में शनिवार को अलवर के बहरोड़ (Deadly attack on youth in Alwar) क्षेत्र के नायसराना गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:00 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र के नायसराणा गांव में शनिवार की (Deadly attack on youth in Alwar) सुबह गांव के ही लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त अरमान के नाम रूप में हुई है. मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ (Youth died during treatment) मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक अरमान की आरोपी अजय और विजय नाम के दो लड़कों से एक महीने पहले किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसकी रंजिश के चलते दोनों आरोपियों ने शनिवार को अरमान पर जानलेवा हमला किया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

आरोपियों ने अरमान पर धारदार हथियारों से हमला किया था. जिसके चलते वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसके परिजन उसे बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए. जहां उपचार के दौरान अरमान ने दम तोड़ दिया. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ (Youth attack in old enmity) ही बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं.

इसे भी पढ़ें -संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पति-पत्नी का आपसी विवाद बना मौत का कारण

गौर हो कि मृतक अरमान की आरोपी अजय और विजय से एक महीने पहले किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसकी रंजिश के चलते आरोपियों ने शनिवार को अरमान पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने हमले में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन फिलहाल तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र के नायसराणा गांव में शनिवार की (Deadly attack on youth in Alwar) सुबह गांव के ही लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त अरमान के नाम रूप में हुई है. मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ (Youth died during treatment) मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक अरमान की आरोपी अजय और विजय नाम के दो लड़कों से एक महीने पहले किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसकी रंजिश के चलते दोनों आरोपियों ने शनिवार को अरमान पर जानलेवा हमला किया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

आरोपियों ने अरमान पर धारदार हथियारों से हमला किया था. जिसके चलते वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसके परिजन उसे बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए. जहां उपचार के दौरान अरमान ने दम तोड़ दिया. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ (Youth attack in old enmity) ही बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं.

इसे भी पढ़ें -संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पति-पत्नी का आपसी विवाद बना मौत का कारण

गौर हो कि मृतक अरमान की आरोपी अजय और विजय से एक महीने पहले किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसकी रंजिश के चलते आरोपियों ने शनिवार को अरमान पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने हमले में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन फिलहाल तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.