बहरोड़ (अलवर). कस्बे के बीजोरावास गांव में रविवार को जर्जर कुएं में युवक का शव मिलने से (Dead body of young man found in well) हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने बहरोड़ पुलिस को दी. बहरोड़ डीएसपी राव आनंद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बहरोड़ के महाराजावास गांव मे रविवार की दोपहर को गांव मे बने खंडर कुएं में युवक की लाश मिलने से अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोरिंग मशीन को मौके पर बुलाया गया.
अलवर से एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई. बहरोड़ डीएपी राव आनंद ने बताया कि बिजोरावास गांव का एक युवक शनिवार की सुबह से लापता था. इसकी तलाश में ग्रामीण उसको खोजते हुए पहुंचे तो कुएं के अंदर लाश मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद लोरिंग मशीन की सहायता से शव को बाहर निकाला गया. शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.