अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित लाल डिग्गी के पास जय पलटन आर्मी कैंट एरिया के गेट से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. आस-पास क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची अरावली विहार थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.
डिप्टी एसपी शफात खान ने कहा कि शव के पास बस के टायरों के निशान मिले हैं. उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. आस-पास के लोगों का कहना है कि कि बस की टक्कर से युवक की मौत हुई है. मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है. मृतक के कपड़ों और आसपास से कोई आईडी प्रूफ या मोबाइल भी नहीं मिला है.
पढ़ेंः अलवरः बहरोड़ से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की है. वहीं, मृतक का पोस्टमॉर्टम सोमवार को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में होगा. जब तक मृतक की पहचान नहीं होती है, उसका शव मोर्चरी में ही रखा रहेगा. पुलिस ने कहा कि अभी तक घटनाक्रम के बारे में भी पता नहीं चल सका है.