अलवर. अनलॉक-1 शुरू होने के साथ ही अलवर में क्राइम का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना के बाद पीड़िता के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
जिले के रामगढ़ कस्बे में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना के बाद बुधवार को पीड़ित पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पिता का शव घर से 500 मीटर दूर एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. परिजनों ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पुत्र ने बताया कि बीती रात को किसी ने उसके पिता को आवाज लगाई थी.
पढ़ें- अलवरः मनचले से परेशान नाबालिग ने लगाई कुएं में छलांग
जिसके बाद उसके पिता बाहर आए लेकिन फिर वापस लौटकर घर नहीं आया. वहीं, बुधवार सुबह पड़ोसी युवक ने उन्हें बताया कि उसके पिता का शव पेड़ पर लटका हुआ है. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया गया और दबाव डाला गया कि मामले में समझौता किया जाए. इस पर दुष्कर्म से परेशान होकर समाज के डर से उसकी बहन ने भी कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. वहीं, अब आरोपी पक्ष बार-बार उन्हें डरा धमका रहा है.
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. युवक ने कहा कि उसके पिता कायर नहीं थे जो आत्महत्या करें, निश्चित रूप में उनकी हत्या हुई है. युवक ने कहा कि उसके पिता पर राजीनामा करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
पढ़ें- अलवर: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, ताला तोड़कर चुराया सामान
बेटी ने लगाई थी कुएं में छलांग
जिले के रामगढ़ की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक कई दिनों से उसका पीछा करता था. इसके साथ ही युवक नाबालिग लड़की को परेशान करता था. जिसके बाद नाबालिग लड़की ने युवक से तंग आकर कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों की मदद से युवती को बचा लिया गया.
नाबालिग लड़की ने बताया कि युवक उसका स्कूल तक पीछा करता था. जिसके बाद 18 जून को लड़की ने पड़ोस के कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन जब परिवारजनों को इसकी सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने युवती को बचा लिया.