बहरोड़ (अलवर). बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से जन अनुसाशन पखवाड़ा लगाने के बाद भी आमजन नहीं सुधर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए जाने की अपील जनता से की, लेकिन इसका पालना कोई भी नहीं कर रहा है. जिसका नतीजा सामने आ रहा है. जहां कोरोना के मरीज दिनों दिन बढ़ रहे हैं.
वहीं, सरकार की ओर से 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक मई से शुरुआत की है. जिसके बाद लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसका नजारा बहरोड़ के सरकारी स्कूल में देखने को मिला.
पढ़ें: अलवर में कोरोना के 1 हजार से अधिक केस दर्ज, मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा
जबकि बहरोड़ थाना प्रभारी मय जाप्ते बहरोड़ के सीनियर सेकंडरी स्कूल पहुंचे. जहांपर वैक्सीन लगवाने आए लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर थाना प्रभारी लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि दो गज की दूरी बनाकर रखे, मास्क पहनकर रखे ताकि इस महामारी से बचा जा सके.
इसके अलावा बहरोड़ के सीनियर सेकंडरी स्कूल पहुंचे. जहांपर वैक्सीन लगवाने आए लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर थानाप्रभारी लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि दो गज की दूरी बनाकर रखे, मास्क पहनकर रखे. ताकि इस महामारी से बचा जा सके.