अलवर. किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव बिदरका में घर बैठे एक व्यक्ति पर बादमाशों ने गोलियों से हमला कर फरार हो गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अलवर रेफर किया गया है. हमलावर शराब ठेकेदार बताए जा रहे हैं.
थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि गांव बिदरका में देर शाम को दलबीर सिंह पुत्र निहाल सिंह उम्र 60 साल अपने घर के चौक में बैठा था. तभी दो बाइक और एक बलेनो कार में 7-8 बदमाश आए और उसके साथ मारपीट की तथा पैरों में छरे मार कर भाग गए. छरे लगने से दलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे किशनगढ़बास अस्पताल ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अलवर रेफर कर दिया.
पढ़ें- अलवर: हथियार की नोक पर डॉक्टर से लूट...बाइक, मोबाइल और नकदी लेकर बदमाश फरार
जानकारी के अनुसार, दलजीत सिंह और उसके बेटी घर पर थे. इस घटना की जानकारी बेटी ने पुलिस को दी. मारपीट और फायरिंग कर भागते समय बदमाश बेलनो कार वापस घूमाते समय एक गड्ढे में फस गई, जिससे बदमाश बलेनो कार को वहीं छोड़कर बाइकों पर भाग गए. थाना अधिकारी ने बताया कि बलेनो कार किशनगढ़बास के शराब ठेकेदार जुबेर खान के परिवार की है. जुबेर खान गांव खानपुर का निवासी है. जुबेर खान की किशनगढ़बास बांसड़ा रोड पर शराब की दुकान है. फिलहाल, पुलिस ने बलेनो कार को जब्त कर लिया है और बदमाशों की तलाश कर रही है.