बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में आये दिन हो रही घटनाओं से क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपने घरों से निकलने में भी डरने लगे है. पिछले एक महीने की तो अब तक तीन दर्जन से वारदातें हो चकी है. लेकिन पुलिस एक दो वारदातों को ही खोलने में कामयाब हो पाई है बाकी सब गोलमाल है.
बता दें कि दो महीने पहले गोकलपुर गांव की दूध डेयरी पर अवैध वसूली को लेकर बदमाशों के द्वारा फायरिंग कर तोड़फोड़ की गई थी. उसके बाद गुंति गांव में एक फार्म हाउस पर गार्ड को बंधक बनाकर मुर्गा बनाया और 50 हजार रुपये की मंथली मांगी गई. कोहराना गांव में एक बदमाश द्वारा अपने साथी बदमाश को गोली मार कर हत्या कर दी गई. वहीं बहरोड़ कस्बे के व्यापारी से रंगदारी मांगना और नहीं देने पर मारपीट करना सहित कई वारदातें है.
आईजी के सामने बदमाशों ने की फायरिंग
वहीं पिछले कुछ दिनों की तो बहरोड़ में एक के बाद एक बदमाशों की गैंग पुलिस को चुनोती दे रही है. बहरोड़ में बिगड़ते हालातों को देखते हुए आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर भी बहरोड़ पहुंचे. आईजी एस सेंगाथिर ने गोकुलपुर गांव पहुच कर दूध डेयरी का जायजा लिया, जहां बदमाशों ने फायरिंग करते हुए पेट्रोल बम से धमाके करते हुए 4 गाड़ियो को आग के हवाले कर दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दूध डेयरी फायरिंग मामले में एक बदमाश बनवारी को पकड़ लिया जो वारदात के समय मोके पर मौजूद था.
ये पढ़ेंः नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 3 Big cats की मौत, लॉयन 'तेजस' की भी हालत ठीक नहीं
क्षेत्र में अवैध वसूली करने वाले गैंग सक्रिय
हरियाणा की चीकू गैंग और डॉक्टर कुलदीप गैंग दोनों गैंग एक दूसरे के खून के प्यासे है. ये गैंग यहां पर युवाओ को अपने जाल में फंसाकर क्षेत्र में वारदाते करवाते है और खुद सुरक्षित रहते है. पिछले दो साल में महाकाल गैंग और ओम साईं गेंग भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है. साथ ही बहरोड़ में मृतक जसराम गुर्जर महाकाल गेंग और ओम साईं गैंग के बदमाश सरेआम अवैध वसूली करते है.