भिवाड़ी (अलवर). चौपानकी थाना पुलिस ने गाय के साथ दुराचार मामले में कार्रवाई करते हुए (about wrong doing two arrested in alwar) दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के विरोध में तिजारा व्यापार संघ ने बुधवार को बंद का आह्वान किया है. इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा.
विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं, भिवाड़ी अभिभाषक संघ अध्यक्ष मुकेश बिधूड़ी एवं भिवाड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश दायमा ने आरोपियों की भिवाड़ी न्यायालय में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की जमानत एवं आगे की कार्रवाई में भिवाड़ी बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य पैरवी नहीं करेगा.