बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाने में कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को फरार करने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश धर्मवीर को एसओजी ने गुरुवार को बहरोड़ के एसीजेएम कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष शर्मा की अदालत पेश किया है.
एसओजी के द्वारा कोर्ट में जेसी कम पीसी रिमांड मांगा जा रहा है. धर्मवीर पपला का राइट हैंड माना जाता है और उसने ही पपला को फरार करने की रणनीति बनाई थी. एसओजी एडीजी ने धर्मवीर पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था. एसओजी के अनुसार धर्मवीर ने ही बहरोड थाने में AK-56 से फायरिंग की थी.
पढ़ें- अपराधियों के साथ सांठगांठ का आरोप, कोटा शहर के 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 की रेंज भी बदली
बता दें कि 6 सितम्बर को बहरोड़ पुलिस थाने पर हमला कर बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को छुड़ा ले गए थे. पकड़े गए बदमाश धर्मवीर से अब पूछताछ की जायेगी, ताकि पपला गुर्जर का पता चल सके. चार महीनों में पपला गुर्जर कहां रहा और अब कहां है. ये सब पूछताछ में ही पता चल पाएगा.