रामगढ़ (अलवर). ब्लॉक में 3 छात्रों के वतन वापसी के बाद रविवार को उनके घरों पर चिकित्सा टीम पहुंची और उनकी जांच की. रामगढ़ के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के मीणा ने बताया कि एक छात्र विदेश से 7 दिन पहले आया है और वह छात्र नौगांवा का है.
उसने विदेश से आने के बाद सूचना नहीं दी थी. जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो ब्लॉक स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम पहुंची और को पाबंद किया और होम आइसोलेशन पर रखा गया है.
रामगढ़ कस्बे में भी दो छात्र आए है. एक फजल खान और दूसरा शाहरुख खान है उसकी भी रिस्पॉन्स टीम ने जांच की. इन सभी में फिलहाल कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं. लेकिन उनको होम आइसोलेशन पर रखा गया है.
रामगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ निशांत शर्मा ने बताया कि एक छात्र रविवार को ही आया है, जैसी ही इसकी सूचना विभाग को मिली तो उसके गांव मेडिकल टीम गई. छात्र मेडिकल का ही है इसलिए उसने आइसोलेटेड कर रखा है और उस पर निगरानी रखी जा रही है.