अलवर. राजस्थान के साथ अलवर में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. अब जिले में वेंटिलेटर और आइसीयू के मरीजों की संख्या 79 आ गई है. जबकि पहले वेंटिलेटर पूरी तरह से भरे हुए थे. लोगों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे थे. आईसीयू में तो इससे दोगुना से अधिक संक्रमित भर्ती थे, लेकिन अब मरीजों की संख्या से साफ है कि कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है.
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो गई है. वेंटिलेटर, आइसीयू व ऑक्सीजन बेड वाले मरीजों की संख्या 60 प्रतिशत से कम होने के कारण कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने 4 जून से अलवर के सभी बाजार खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन बाजार केवल मंगलवार से शुक्रवार को सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगे. सभी को कोरोना की गाइडलाइन का पालना करना जरूरी है. 48 दिनों बाद अलवर के बाजार आम लोगों के लिए खुलेंगे. बाजार में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ें : अलवरः पड़ोस में रहने वाले युवक ने 8 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
जिले में आए नए मरीज...
- अलवर शहर : 40
- बानसूर व भिवाड़ी : 3-3
- बहरोड़ : 5
- खेड़ली : 2
- किशनगढ़बास : 10
- कोटकासिम : 3
- लक्ष्मणगढ़, राजगढ़ व मालाखेड़ा : 5-5
- मुण्डावर व रैणी : 4-4
- रामगढ़ : 3
- शाहजहांपुर : 6
- थानागाजी व तिजारा : 1-1
- कुल : 100
ये है जिले का हाल...
- नए पॉजिटिव : 100
- रिकवर : 457
- एक्टिव केस : 2,206
- ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर : 164
- आइसीयू : 44
- वेंटिलेटर : 35