अलवर. जिले में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है, साथ ही अलवर कोरोना का हब बन गया है. अलवर के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए लगातार प्रदेश सरकार की तरफ से मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं प्रशासन की तरफ से भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि अलवर व भिवाड़ी में हालात सबसे ज्यादा खराब है.
साथ ही जनसंख्या व क्षेत्र के हिसाब से भिवाड़ी में स्थिति ज्यादा गंभीर है. अलवर में बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगा दिया है. प्राप्त जानकारी में कोतवाली क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है, तो वहीं शहर के सभी पुराने मोहल्ले बाजार कोतवाली क्षेत्र में आते हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज भी इसी क्षेत्र में मिल रहे थे, जिसके बावजूद भिवाड़ी क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं होगा.
जिला कलेक्टर ने कहा है कि अलवर में भिवाड़ी के हालात अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. उन क्षेत्रों को लगातार बंद करते हुए सील किया जा रहा है, जबकि अलवर में कोतवाली क्षेत्र से ज्यादा कोरोना संक्रमण फैल रहा है. कोतवाली क्षेत्र को अलग-अलग ग्रुप में बांटा नहीं जा सकता है, इसलिए यहां लॉकडाउन किया गया है.
पढ़ें: CM गहलोत खुद इस्तीफा दें, उन्हें इस्तीफा मांगने का नैतिक अधिकार नहीं: सतीश पूनिया
जबकि भिवाड़ी में अभी लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है, हालांकि भिवाड़ी में ज्यादा मॉनिटरिंग वक्त रहते ही सख्त कदम उठाने की जरूरत है, क्योंकि वहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में अन्य आसपास के शहरों में राज्य से लोग काम के लिए आते हैं. इसके बाद अलवर के लोग गुड़गांव दिल्ली व अन्य जगहों पर जाते हैं. इन हालातों को देखते हुए भिवाड़ी में डिप्टी सीएमएचओ को लगाया गया है, इसके अलावा अतिरिक्त इंतजाम भी किए जा रहे हैं.