बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ उपखंड में स्थित सीआईएसएफ सेंटर में शनिवार को राजस्थान पुलिस के तीसरे आरक्षक बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. बता दें कि सीआईएसएफ सेंटर में डीजीपी (प्रशिक्षण) राजीव दासोत और सीआईएसएफ के डीआईजी एमएल चौहान की मौजूदगी में नव आरक्षकों को पद को शपथ दिलाई गई. इस दौरान नव आरक्षकों ने कदमताल करते हुए परेड की.
पढ़ेंः अलवर फिर शर्मसार, 2 मासूमों के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज
बहरोड़ के अनंतपुरा गांव स्थित महाराणा प्रताप रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में राजस्थान पुलिस के तृतीय आरक्षक राजस्थान पुलिस के बेच बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स का दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस दौरान राजस्थान पुलिस के डीजीपी (प्रशिक्षण) राजीव दासोत ने राजस्थान पुलिस के प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को बताया कि आज देश सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो बातें आपको ट्रेनिंग के दौरान सिखाई गई हैं उस पर पूरी तरह से कार्य करें. बता दें कि कार्यक्रम में DSP बहरोड़ अतुल साहू, बहरोड़ थानाधिकारी जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
नव आरक्षक जवानों को सीआईएसएफ सेंटर में आतंकवादियों और नक्सलियों व अपराधियों पर लगाम कसने की भी ट्रेनिंग दी गई है. जिससे कभी जरूरत पड़ने पर सभी तरह की परिस्थितयों से मुकाबला कर सके.