अलवर. जिले में निकाय चुनाव की हलचल अब तेज हो चुकी है. वहीं, नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. भिवाड़ी में बुधवार को भाजपा की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया और साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों का बखान किया.
बता दें कि शहरी क्षेत्र में पार्षद और सभापति के चुनाव के लिए सभी जिलों में लॉटरी निकल चुकी है. इसके बाद चुनाव की हलचल भी तेज हो चुकी है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और भाजपा की तरफ की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- जयपुर में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए शहर की सड़कों पर दौड़ लगा रहे अधिकारी
इस दौरान भिवाड़ी में बुधवार को भाजपा की एक बैठक हुई. इस बैठक को निकाय चुनाव में जोड़ता हुआ देखा जा रहा है. इसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित भाजपा के कई मंत्री और दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ और भाजपा के सभी पूर्व विधायक सहित जिले के कई नेता मौजूद रहे. इसमें भाजपा के नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस बीच भाजपा के नेताओं की ओर से शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. भाजपा की तरफ से लगातार केंद्र सरकार की नीतियों को जनता के सामने रखने का काम किया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस के नेता भाजपा के सभी दावों को गलत साबित करने में लगे हुए है. बता दें कि अभी तक चुनाव की तारीख निर्धारित नहीं हुई है. लेकिन, उसके बाद भी वार्डों में हलचल शुरू हो चुकी है. नेता निकाय चुनावों में जातिगत समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार जिले के हिसाब से सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है.
पढ़ें- कश्मीर के हालातों को लेकर देश को संबोधित करें PM मोदी : गहलोत
इन सबके बीच यह समय कांग्रेस के सामने चुनौती चुनौती भरा है. क्योंकि इस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वह निकाय चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित समिति के नेता लोग निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं.