अलवर. लंबे समय से अटका अलवर का मिनी सचिवालय भवन शुरू होने जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल यानी 12 मई को मिनी सचिवालय का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा की मिनी सचिवालय के अलावा विश्वविद्यालय अपने नए भवन में शिफ्ट होगा. इसके साथ ही कई नई योजनाओं का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. हालांकि कांग्रेस के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सवाल पर जितेंद्र सिंह बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के मन में क्या है ये उनको ही पता होगा और वही बता सकते हैं.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अलवर जिले की जनता को मिनी सचिवालय की सौगात के रूप में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत शुक्रवार 12 मई को विधिवत उदघाटन कर सोपेंगे. राज्य सरकार ने जिस मकसद से मिनी सचिवालय भवन का निर्माण कराया वो अब साकार होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां करीब 30 विभागीय कार्यालय शिफ्ट होगें. जिससे आमजन को एक ही परिसर में अपने कार्य कराने का अवसर मिलेगा. उन्होने कहा कि करीब दस वर्ष पूर्व 2013 में इस विशाल भवन की नींव भी सीएम गहलोत ने ही रखी थी. अलवर में स्थित मत्स्य विश्वविद्यालय भी नए भवन में शिफ्ट होगा. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं की मुख्यमंत्री शुरूआत करेंगे. न्यायालय भवन परिसर के लिए 28 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. जल्द ही न्यायालय भवन परिसर तैयार होगा. उसके बाद सभी न्यायालय यहां शिफ्ट होंगे. इससे अधिवक्ताओं व आम लोगों को भी काफी राहत मिलेगी. अधिवक्ताओं के चेंबर भी न्यायालय भवन परिसर के पास ही बनाए जाएंगे.
सचिन पायलट के सवाल पर जितेंद्र सिंह बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि हाईकमान के सामने अगर यह मुद्दा पहुंचा. तो उस पर अपनी राय रखेंगे. लेकिन अभी कुछ भी बोलना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के मन में क्या है ये तो वही बता सकते हैं. तो कलेक्ट्रेट सिटी पैलेस शिफ्ट होने के बाद सिटी पैलेस में म्यूजियम का एरिया बढ़ाने की भी उन्होंने बात कही. जितेंद्र सिंह ने कहा कि म्यूजियम को नया रूप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री के सामने वो इसका खुलासा करेंगे.
पढ़ें जन संघर्ष यात्रा का आज अजमेर से होगा शंखनाद, सचिन पायलट भरेंगे हुंकार