ETV Bharat / state

अलवर: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर भिवाड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन - youth congress protest in bhiwadi

भिवाड़ी में मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल रैली भी निकाली और BJP के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अलवर न्यूज, Congress protested in Bhiwadi
भिवाड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:06 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर भिवाड़ी में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तिजारा विधानसभा यूथ कांग्रेस और भिवाड़ी यूथ कांग्रेस ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां और स्कूटी को पैदल लेकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए.

तिजारा विधानसभा यूथ कांग्रेस, भिवाड़ी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान की प्रभारी मंजू भरत तोंगड़ के नेतृत्व में और तिजारा विधानसभा अध्यक्ष पवन खटाना की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज देश में मंदी की मार गरीब लोग झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सरकार इन बढ़ी कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें. अलवर: पाठ्यक्रम में इतिहास से छेड़छाड़ के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

साथ ही कांग्रेस का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण दूसरी चीजें भी महंगी हो रही हैं लेकिन बीजेपी नेता हैं, जो अपने कार्यालयों में बैठे हुए हैं. अगर इसी तरह से कीमतें बढ़ती रही तो लोगों को वाहन घरों में खड़े करने पड़ेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं.

यह भी पढ़ें. अलवर मंडी में आम की आवक बढ़ी, कई प्रजातियों के आ रहे हैं Mango

देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने पांच दिनों तक देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना, बेंगलुरु, अहमदाबाद और जम्मू समेत कई अन्य शहरों में भी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें. प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव समाप्त, 7 महासचिवों को बनाया 4-4 जिलों का प्रभारी

सोमवार को ही कीमतों में वृद्धि के मामले पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को अन्यायपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि महामारी के समय इस वृद्धि को तत्काल वापस लेकर देश की जनता को राहत प्रदान करने की जरूरत है.

भिवाड़ी (अलवर). तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर भिवाड़ी में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तिजारा विधानसभा यूथ कांग्रेस और भिवाड़ी यूथ कांग्रेस ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां और स्कूटी को पैदल लेकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए.

तिजारा विधानसभा यूथ कांग्रेस, भिवाड़ी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान की प्रभारी मंजू भरत तोंगड़ के नेतृत्व में और तिजारा विधानसभा अध्यक्ष पवन खटाना की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज देश में मंदी की मार गरीब लोग झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सरकार इन बढ़ी कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें. अलवर: पाठ्यक्रम में इतिहास से छेड़छाड़ के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

साथ ही कांग्रेस का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण दूसरी चीजें भी महंगी हो रही हैं लेकिन बीजेपी नेता हैं, जो अपने कार्यालयों में बैठे हुए हैं. अगर इसी तरह से कीमतें बढ़ती रही तो लोगों को वाहन घरों में खड़े करने पड़ेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं.

यह भी पढ़ें. अलवर मंडी में आम की आवक बढ़ी, कई प्रजातियों के आ रहे हैं Mango

देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने पांच दिनों तक देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना, बेंगलुरु, अहमदाबाद और जम्मू समेत कई अन्य शहरों में भी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें. प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव समाप्त, 7 महासचिवों को बनाया 4-4 जिलों का प्रभारी

सोमवार को ही कीमतों में वृद्धि के मामले पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को अन्यायपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि महामारी के समय इस वृद्धि को तत्काल वापस लेकर देश की जनता को राहत प्रदान करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.