अलवर (बानसूर). कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान खाद्य बीज निगम के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ अपने एकदिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत किया. इस मौके पर धर्मेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई है. इस बिल के विरोध में 26 जनवरी को होने वाली किसान टैक्टर रैली में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है.
उन्होंने कहा कि बानसूर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी किसान टैक्टर रैली मे शामिल होंगे और शहाजहांपुर बॉर्डर पहुंचेगे. वहीं राठौड़ ने कहा कि पिछले 60 दिनों से किसान सर्दी में शहाजहांपुर बोर्डर पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं उन्होंने कहा कि किसान केंद्र सरकार के द्वारा लाई बिलों से आक्रोशित है.
यह भी पढ़ें- आज रात तक कृषि कानून वापस नहीं लिए तो 26 जनवरी से हिटलर शाही सरकार की होगी उल्टी गिनती शुरू: गोविंद सिंह डोटासरा
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्य की सराहना की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने राठौड़ से बानसूर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय को अलवर में जुड़वाने की मांग भी की. पूर्व निगम अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करूंगा.